कहा : भाजपा सदैव रही हैं कर्मचारी हितैषी
पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी तथा वित्त मंत्री निर्मलासीता रमन द्वारा केंद्रीय स्तर पर 1 अप्रैल 2025 से शुरू की जाने वाली यूनिफाइड पेंशन योजना मंजूर करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा हैं कि यह सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार द्वारा दिया गया सबसे बड़ा तोहफा है जिसने पूरे कर्मचारी वर्ग का दिल जीत लिया हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्ष से कर्मचारी नई पेंशन स्कीम व पुरानी पेंशन स्कीम की पेचेदगियों में उलझे हुए थे तथा मांग आ रही थी की नई पेंशन स्कीम खत्म करके एक आदर्श पेंशन स्कीम लागु करवाई जाए। कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों ने कर्मचारियों को झूठा भरोसा दे कर कि वह नई पेंशन स्कीम खत्म करके अपने राज्यों में पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने से अपनी सरकारें तक बना ली परन्तु कर्मचारियों को सिवाय धोखे के कुछ नहीं मिला। कर्मचारियों का अन्त तक भरोसा केंद्र में चल रही भाजपा व एनडीए सरकार पर ही बना रहा तथा उस भरोसे का कायम करते हुए केंद्र सरकार द्वारा यूनिफाइड पेंशन योजना के लागू होने से कर्मचारियों में ख़ुशी की लेहर दौड़ गई। जिससे 30 लाख कर्मचारियों को एक ही झटके में इस पेंशन स्कीम का लाभ होने वाला हैं। सबसे बड़ी बात यह हैं कि अब 10 साल नौकरी करने वालों कर्मचारी भी पेंशन का हक्क्दार होगा तथा 25 साल की सेवा के बाद आखिरी साल की आधे वेतन के बराबर पेंशन लेने का हक्क्दार होगा व उसके आश्रित पती-पत्नी को भी 60 % पेंशन मिलेगी। उन्होंने कहा कि देखना यह है कि कांग्रेस तथा आम आदमी पार्टी तथा अन्य विपक्षी पार्टियां जो मौजूदा चल रही नई पेंशन स्कीम को बंद करके कर्मचारियों को राहत देने का ढिंढोरा पीट रही थी क्या वह अपने शासित राज्यों में तुरंत प्रभाव से यूनिफाइड पेंशन स्कीम लागू करेगी? #formercabinetminister #tikshansood #BJPhoshiarpur #HoshiarpurSocialMedia #hoshiarpurdigitalmedia