कहा, आप सरकार के राज में अपराध दर में हुआ रिकार्डतोड़ इजाफा : प्रदेश में कानून व्यवस्था ठीक करने हेतु केंद्रीय ग्रह मंत्रालय से की दखल की मांग
भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा पंजाब में भगवंत मान नेतृत्व वाली कमजोर आम आदमी पार्टी सरकार की प्रदेश की क़ानून व्यवस्था पर पकड़ ढीली है जिसके चलते पंजाब में कानून व्यवस्था पूरी तरह ठप होने की कागार पर है।उक्त विचार खन्ना ने खुला दरबार लगाकर जनता की समस्याएं सुनते हुए व्यक्त किये। खन्ना ने कहा कि जबसे आम आदमी पार्टी ने पंजाब की बागडोर को अपने हाथों में लिया है तबसे आपराधिक तत्वों ने बेफिक्र होकर अपनी गतिविधियों को बढ़ा दिया है। आप के प्रदेश की सत्ता पर काबिज होते ही गो.लीकां.ड, फि.रौती, न.शों की त.स्करी और अन्य बड़ी आप.राधिक गतिविधियों में इजाफा हुआ है। खन्ना ने कहा कि हाल ही में आधा दर्जन के करीब नि.हंग सिंघों ने जिला तरन तारन के पट्टी में घर में घुसकर एक दूकानदार कि ह.त्या के मामले को भी प्रदेश मान.वाधिकार आ.योग और प्रदेश में कानून व्यवस्था को केंद्र सरकार के दखल से ठीक करने के लिए केंद्रीय ग्रह मंंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। प्रदेश में बढ़ रही अप.राध दर से यह साबित होता है कि आप सरकार की ढीली कार्यप्रणाली से अपराधी बेख़ौ.फ़ हो चुके हैं। खन्ना ने कहा कि प्रतिदिन हत्या, फि.रौती और अन्य बड़ी आप.राधिक घट.नाओं से यह बात साफ़ है कि अब प्रदेश को संभालना आप सी.एम्. भगवंत मान के बस की बात नहीं है। खन्ना ने कहा कि भगवंत मान को प्रदेश हित में खुद ही सी.एम्. पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए। इस मौके पर खन्ना ने लोगों की समस्याओं को सुनते हुए केंद्र सरकार तथा प्रदेश मान.वाधिकार आयोग की मदद से उनका समाधान करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके खन्ना के साथ गोपी चंद कपूर, ऐस.पी. दीवान आदि भी उपस्थित थे। #avinashraikhanna #BJPhoshiarpur #hoshiarpurdigitalmedia #HoshiarpurSocialMedia