नगर निगम की सरहद पर बसे कॉलोनी वासियों ने लगाई गुहार
नगर निगम की हद के साथ लगती कॉलोनियों को नगर निगम के वार्डों में शामिल करे पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार। उक्त बात नई सोच l वैलफेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष अशवनी गैंद ने होशियारपुर इंक्लेव, ग्रीन वैली, कृष्णा इंक्लेव, सूर्या इंक्लेव, अम्बे वैली, हरियाणा रोड कक्कों के सदस्यों के साथ एक मीटिंग दरमियान कही। उन्होने कहा कि 15 साल पहले जब अकाली – भाजपा सरकार ने होशियारपुर नगर पालिका को नगर निगम में तबदील किया तो वार्डों की संख्या तो 31 से 50 तक कर दी थी परन्तु ऐरिया वहीं तक सीमित रखने से नगर निगम में कर्मचारी व अफसरों की संख्या एव कैटागरी बढ़ने से नगर निगम पर आर्थिक बोझ बढ़ गए और सहूलतें लेने वाले लोग वहीं रह गऐ जबकि नगर निगम का दायरा बढ़ाने से और साथ लगती कॉलोनियों को शामिल करने पर नगर निगम की आमदन बढ़ेगी और लावारिस रुप से साथ लगती कॉलोनियों जिन में लागों ने करोड़ों रुपये खर्च कर कोठियां बना रखी हैं वे लोग इसी उम्मीद में रात के अंधेरे में बिना स्ट्रीट लाईट, सीवरेज, पानी की सप्लाई जैसी सुविधाओं से वंचित रह जिंदगी बसर कर रहे हैं, सो पंजाब सरकार से अपील है कि होशियारपुर नगर निगम की हद बंदी को बढ़ाने के लिए जल्द से जल्द वार्डबंदी करवाने सम्बंधी नोटिफिकेशन जारी करे ताकि नगर निगम की सुविधाओं का लाभ सभी लोग ले सकें। इस संबंध में जल्दी ही डिप्टी कमिश्नर श्रीमती कोमल मित्तल जी को मिलकर साथ लगती कॉलोनियों के अध्यक्षों द्वारा मिल कर एक मांग पत्र मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान जी के नाम दिया जायेगा। मौके पर मौजूद प्रधान जसविंदर सिंह, सचिव नरेन्द्र सैनी, संजीव गुप्ता, दविन्द्र गुप्ता, शमशेर सिंह भारद्वाज, शविन्द्रजीत सिंह, बी.के. चौधरी, सुखविंदर सिंह राणा, गगन भल्ला आदि। #naisoch #aswanigaind #hoshiarpur #punjab #hoshiarpurdigitalmedia #HoshiarpurSocialMedia