कहा : लोकतंत्र में हठधर्मी के लिए कोई स्थान नहीं।
पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा निति आयोग की हो रही बैठक में भाग ना लेने के फैसले की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि लोकतंत्र में हठधर्मी के लिए कोई स्थान नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी हैं मुख्यमंत्री भगवंत मान टकराव की राजनीति कर रहे हैं, जिससे पंजाब को भारी नुकसान हो रहा हैं। उन्हों ने कहा कि बात-बात पर मुख्यमंत्री का जो गवर्नर से तकरार हुआ हैं, उसका खामियाजा आज पूरा पंजाब भुगत रहा हैं। बाबा साहब अम्बेडकर के द्वारा बनाए गए संविधान के अनुसार सभी संवैधानिक पदों की अपनी महत्ता तथा शक्तियां होती हैं। जिन्हें यह कह कर अनदेखा नहीं किया जा सकता कि उसे लोगों द्वारा चुना नहीं गया। भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था में निती आयोग की अपनी बहुत बड़ी महत्ता हैं , क्योंकि पूरे देश के मुद्दों पर उसे निति निर्धारण करने का अधिकार हैं। पंजाब सरकार द्वारा आयोग की बैठक जिसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आपने प्रदेश की समस्याओं तथा समाधानों के बारे में चर्चा के लिए बुलाया गया है, उसका बहिषकार करना सरासर पंजाब के हितों से खिलवाड़ करने जैसा हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में उचित प्लेटफार्म पर अपनी बात करते रहने से सदा लाभ होता हैं। बहिषकार करके अपनी समस्यों को आयोग के सामने न रखने से जो नुकसान होगा उसकी जिम्मेदार मान सरकार होगी। फिर वह यह भी नहीं कह सकती कि आयोग की करवाई में पंजाब के लिए कुछ नहीं रखा गया। श्री सूद ने कहा कि भगवंत मान को टकराव की राजनीति छोड़ कर पंजाब के हित्तों के लिए निती आयोग की बैठक में अवश्य भाग लेना चाहिए तथा पंजाब की समस्याओं का समाधान करवाना चाहिए। #formercabinetminister #tikshansood #BJPhoshiarpur #bjp #punjab #hoshiarpur #hoshiarpurdigitalmedia #HoshiarpurSocialMedia