सीबीसी ने कारगिल विजय दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता का किया आयोजन

तमन्ना प्रथम घोषित

केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार ने कल पूरे देश में मनाए जा रहे कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती के अवसर पर एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह प्रतियोगिता स्थानीय सैनिक कल्याण कार्यालय में सैनिक प्रबंधन एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में विभिन्न क्षेत्रों में कोचिंग ले रहे छात्रों के बीच आयोजित की गई थी। यह प्रतियोगिता कारगिल विजय दिवस समारोह का हिस्सा थी, जिसके अवसर पर सीबीसी कल सैनिक कल्याण कार्यालय में एक फोटो प्रदर्शनी लगा रहा है।मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल जेएस ढिल्लों (सेवानिवृत्त) ने युवाओं को राष्ट्र की प्रगति के लिए काम करने के लिए प्रेरित करने के लिए ऐसे आयोजनों के लिए सीबीसी की सराहना की। उन्होंने छात्रों से विदेशों में जाकर काम करने से परे सोचने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवा दिमागों को यहीं काम करके भारत की प्रगति में योगदान देना चाहिए। इस मौके पर फील्ड पब्लिसिटी ऑफिसर राजेश बाली ने लेफ्टिनेंट जनरल ढिल्लों और विंग कमांडर सिंह को कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती से सम्बन्धित एक विशेष बैच लगाकर समान्नित किया।विंग कमांडर गुरप्रीत सिंह (सेवानिवृत्त) और सीबीसी के फील्ड पब्लिसिटी ऑफिसर राजेश बाली ने भी छात्रों को संबोधित किया।विजेताओं में तमन्ना ने प्रथम, जसप्रीत कौर ने द्वितीय, तानिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा कमलप्रीत कौर ने सांत्वना पुरस्कार जीता। लेफ्टिनेंट जनरल ढिल्लों ने विंग कमांडर सिंह और एफपीओ, बाली के साथ मिलकर विजेताओं को पुरस्कृत किया। विजेताओं का चयन करने के लिए सैनिक संस्थान, पंजाब की रजिस्ट्रार डॉ. परमिंदर कौर सैनी और संकाय प्रभारी प्रो. चांदनी शर्मा निर्णायक थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com