मोदी राज में रिकार्ड तोड़ इंडस्ट्रियल उत्पादन तथा विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ने से भारतीय अर्थ व्यवस्था में हो रहीं हैं अभूतपूर्व बढ़ोतरी : तीक्ष्ण सूद

कहा : सरकार ने ग्रामीण उधमों के लिए रखे 750 करोड़ रुपए।

होशियारपुर ( 13 जुलाई) पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में मोदी सरकार की कारगुजारी से भविष्य में रिकॉर्ड तोड़ इंडस्ट्रियल उत्पादन तथा विदेशी मुद्रा भण्डारण के बल पर भारतीय अर्थव्यवस्था के में अभूतपूर्व हो रही बढ़ोतरी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में इस महंगाई के आलम में चल रहें भी देश का उद्योगिक उत्पादन 5.9 % बढ़ा है, जो कि इंडस्ट्रियल फ्रंट पर एक बड़ी खुशखबरी माना जा रहा हैं। इसके साथ ही देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ना एक बहुत ही सुखद खबर हैं। देश का विदेश मुंद्रा भंडार मोदी सरकार के आने के बाद 5.16 अरव डॉलर बढ़ कर अब 657.16 अरव डॉलर तक पहुंच चुका है, जो कि अपने उचतम स्तर पर हैं। श्री सूद ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा देश की आर्थिकता को मजबूत करते हुए 2024 -2025 में 7 % अर्थव्यवस्था बढ़ने का अनुमान हैं, जो कि भारत को विश्व की तीसरी अर्थिक शक्ति बनाने में अहम भूमिका अदा करेगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का पूरा फोकस ग्रामीण क्षेत्रों की तरफ भी हैं। सरकार ने ग्रामीण उद्यमियों के स्टार्टअप के लिए 750 करोड़ रुपये का कृषि कोष रखा हैं। जिससे ग्रामीण स्टार्टअप इकाइयों का वित्त पोषण किया जाएगा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में खुशहाली आएगी। उन्होंने कहा कि देश की आर्थिकता में बढ़ोतरी इतनी तेजी से व इतनी मजबूती पहले कभी देखने को नहीं मिली। मोदी सरकार 3 के केंद्र में आने के बाद सेंसेक्स तथा निफ्टी में अभूतपूर्व वृद्धि इस बात का प्रमाण हैं कि उद्योग जगत मोदी सरकार को उद्योगों तथा आर्थिक मजबूती के मामले में एक सुह्रदय सरकार मानता हैं। इस मौके पर भाजपा नेता मोहिंदर पाल मान तथा यशपाल शर्मा भी उपस्थित थे। #formercabinetminister #tikshansood #BJPhoshiarpur #punjab #hoshiarpurdigitalmedia #HoshiarpurSocialMedia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com