दोषियों से भारी मात्रा में हैरोइन, अफीम, चरस, गांजा व अन्य नशीले पदार्थ बरामद

मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार की ओऱ से नशे के खिलाफ शुरु अभियान के अंतर्गत डायरेक्टर जनरल पुलिस गौरव यादव व डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल पुलिस जालंधर रेंज हरमनबीर सिंह गिल के दिशा निर्देशों पर होशियारपुर पुलिस की ओर से बीते जून माह के दौरान बड़ी कामयाबी हासिल की गई है। यह जानकारी देते हुए एस.एस.पी होशियारपुर सुरेंद्र लांबा ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत जिला होशियारपुर के अलग-अलग थानों में एन.डी.पी.एस एक्ट के अंतर्गत जून 2024 के दौरान कुल 83 मुकद्दमे दर्ज कर 108 दोषियों को गिरफ्तार किया गया व एन.डी.पी.एस एक्ट के अंतर्गत हुए 43 मुकद्दमों में धारा 29 एन.डी.पी.एस एक्ट के अंतर्गत 42 अन्य दोषी नामजद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि दोषियों से 531 ग्राम हैरोइन, 3 किलो 390 ग्राम अफीम, 900 ग्राम चरस, 2 किलो 800 ग्राम गांजा, 2 किलो 860 ग्राम नशीला पाउडर, 43 टीके व 4804 गोलियां, कैप्सूल बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ अभियान इसी तरह जारी रहेगा।

 

#seniorsuperintendentofpolice #hoshiarpur #punjab #hoshiarpurdigitalmedia #HoshiarpurSocialMedia

 

Related Post

Recent News

Most Viewed

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!

Subscribe our newsletter to stay updated

PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com