होशियारपुर आज यहां एलायन्स क्लब होशियारपुर ग्रेटर की ओर से दशहरा ग्राऊंड के साथ लगती झोंपड़ियों में चलाये जा रहे स्कूल के विद्यार्थियों को पढ़ने के लिये शिक्षा सामग्री तथा रिफरैशमैंट वितरण का प्रोग्राम किया गया

होशियारपुर आज यहां एलायन्स क्लब होशियारपुर ग्रेटर की ओर से दशहरा ग्राऊंड के साथ लगती झोंपड़ियों में चलाये जा रहे स्कूल के विद्यार्थियों को पढ़ने के लिये शिक्षा सामग्री तथा रिफरैशमैंट वितरण का प्रोग्राम किया गया। जिसमें प्रख्यात समाज सेवक डॉ. हरजिन्दर सिंह ओबराये, एडवोकेट ऐली एस.पी.राणा, ऐली डॉ. अशोक पुरी तथा डिस्ट्रिक गर्वनर ऐली रमेश कुमार विशेष तौर पर उपस्थित हुये। शिक्षा सामग्री तथा रिफरैशमैंट वितरण का सौभाग्य रिटायर्ड बैंक कर्मचारी देवराज के सहयोग के साथ किया गया। इस प्रोग्राम के प्रोजैक्ट चेयरमैन ऐली पुष्पिन्द्र शर्मा थे।

झोंपड़पट्टी में चलाये जा रहे इस स्कूल में शिवानी संन्धु बतौर शिक्षा गाईड की सेवायें दे रही हैं। इस अवसर पर डॉ.हरजिन्दर सिंह ओबराये ने एलायन्स क्लब के इस प्रोजैक्ट के लिये श्री देवराज तथा डिस्ट्रिक के परमानैंट गाईड ऐली अशोक पुरी को मुबारकबाद दी तथा विश्वास दिलाया कि विद्यार्थियों को सेहत की समस्याओं के लिये हमेश होमयोपैथी की सेवायें प्रदान की जायेंगी।

इस अवसर पर एडवोकेट एस.पीर.राणा ने कहा कि अगर विद्यार्थियों को शिक्षा सामग्री के लिये कभी भी कोई समस्या आये तो एलायन्स क्लब सेवाये देने के लिये सदा ही वचनबद्ध है। इस अवसर पर क्लब की ओर से शिवानी सन्धु तथा डॉ.हरजिन्दर सिंह ओबराये को सम्मानित किया गया। प्रोग्राम के अन्त में सभी विद्यार्थियों को फल तथा मिठाईयां वितरित करने से पहले ऐली अशोक पुरी ने बताया कि होशियारपुर के कितने ही सरकारी स्कूलों में प्राईमरी कक्षा के विद्यार्थियों को शिक्षा सामग्री वितरित की जाती है जिसके लिये ज़िला गर्वनर एैली रमेश कुमार बधाई के पात्र हैं। हम स्कूलों में से पढ़ाई छोड़ चुके विद्यार्थियों को उत्साह तथा सहयेाग देकर शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com