– कैबिनेट मंत्री ने वार्ड नंबर 17 के भीम नगर में ट्यूबवेल के निर्माण कार्य की करवाई शुरुआत- 28.50 लाख की लागत से ट्यूबवेल का होगा निर्माण
कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार का का विजन है कि प्रदेश के हर घर नल व हर घर जल की सुविधा पहुंचे ताकि सभी को पीने का साफ पानी मिले। वे वार्ड नंबर 17 के मोहल्ला भीम नगर में 28.50 लाख रुपए की लागत से लगने जा रहे ट्यूबवेल के निर्माण कार्य की शुरुआत करवाने के दौरान इलाका निवासियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वार्ड के इस इलाके में पिछले काफी समय में नए ट्यूबवेल लगाने की मांग थी, जिसे प्राथमिकता के आधार पर लगाने का कार्य शुरु हुआ है। इस मौके पर उनके साथ मेयर सुुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी, डिप्टी मेयर रंजीत चौधरी भी मौजूद थे।कैबिनेट मंत्री ने कहा कि नगर निगम के प्रयासों से जल सप्लाई विभाग की ओर से यह ट्यूबवेल लगाया जा रहा है, जिसका फायदा यह है कि बोर की गहराई के साथ-साथ पानी की जांच भी हो रही हैं, क्योंकि पंजाब में जल सप्लाई विभाग के पास पानी की जांच करने के लिए बहुत अच्छी लैब है। उन्होंने मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत मान का धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने होशियारपुर को जल सप्लाई व सिंचाई के ट्यूबवेल देने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि होशियारपुर विधान सभा क्षेत्र में लोगों की मांग के अनुसार पीने के पानी के अलावा सिंचाई के लिए ट्यूबवेल लगाए गए हैं। उन्होंने इस दौरान ट्यूबवेल के लिए जगह दान करने के लिए हेमंत व कुश शारदा का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने लोगों को पानी का सही इस्तेमाल करने के लिए भी प्रेरित किया।इस मौके पर पार्षद मंजीत कौर, एडवोकेट सुखबीर सिंह, कुश शारदा, जीतराम, अभिषेक, गौतम, राघोराम, सागर, राजाराम, प्रवीण कुमार, रुदल, शिवजी, दिनेश, मलकीत, जोलिन्दर, शिवा, वेदपाल, मनीषी, गंगाराम, अजीत कुमार, महेश, सोनू, राणा व अन्य गणमान्य भी मौजूद थे। #aaphoshiarpur #bramshankerjimpa #hoshiarpur #punjab #hoshiarpurdigitalmedia #HoshiarpurSocialMedia