हरीश आनंद ने सतनाम ब्लड सैंटर में रक्तदान करके मानव सेवा को समर्पित की जन्मदिन की खुशी

जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हरीश आनंद ने अपना जन्मदिन रक्तदान करके मनाया। इस दौरान उन्होंने सतनाम ब्लड सैंटर पहुंचकर रक्तदान करके मानव सेवी कार्य में बहुमूल्य योगदान दिया। इस अवसर पर ब्लड सैंटर के अध्यक्ष गौरव गौरा ने हरीश आनंद का रक्तदान करके जन्मदिन मनाने के कदम की सराहना की। उन्होंने कहा कि रक्तदान मानव सेवा की सबसे बड़ी सेवा है। क्योंकि, यह दान किसी के लिए जीवनदान बनता है। इसलिए हर स्वस्थ्य व्यक्ति को जीवन में रक्तदान जरुर करना चाहिए। इस अवसर पर हरीश आनंद ने कहा कि उनका प्रयास रहता है कि परिवार में किसी की पुण्यतिथि हो या जन्मदिन वह उसे मानव सेवी कार्य को समर्पित करते हैं। उन्होंने कहा कि वह करीह 40 बार रक्तदान कर चुके हैं और उन्हें इसे करने के बाद मन को जो शांति मिलती है उसे वह शब्दों में बया नहीं कर सकते। उन्होंने युवा पीढ़ी से आव्हान किया कि वह शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर ध्यान दें और रक्तदानी बनकर मानव सेवा जरुर करें। इस अवसर पर डा. अमरजीत लाल ने रक्तदान करने के लाभ एवं तरीके से अवगत करवाया। इस मौके पर लैब टेक्नीशियन सुमन भी मौजूद थी। #harishanand #hoshiarpur #punjab #hoshiarpurdigitalmedia #HoshiarpurSocialMedia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com