चुनावी नतीजे आते ही भाजपा कार्यकर्ताओं में दौड़ी ख़ुशी की लहर।
होशियारपुर ( 08 अक्टूबर) आज हरियाणा विधान सभा के चुनावों में तीसरी बार भाजपा को जबरदस्त जीत हासिल होने पर स्थानीय भाजपा में खुशी की लहर देखने को मिली। पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्षण सूद के आवास पर चुनावी नतीजे देख रहे भाजपा नेताओं पूर्व पार्षद व जिला महामंत्री सुरेश भाटिया बिट्टू, कमलजीत सेतिया, अश्वनी गैंद, यशपाल शर्मा, करन कपूर, राजेश शर्मा, अनमोल सेतिया, नवनीत भाटिया, पुनीत शर्मा ने हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने की खुशी में मठाईया बांटी तथा एक- दुसरे को बधाइयां दी। श्री सूद ने कहा कि हरियाणा में लगातार किसी और पार्टी की तीसरी बार सरकार बनना एक ऐतिहासिक घटना है। भाजपा की इस जीत में जहां पर भाजपा की डबल इंजन सरकार द्वारा करवाये विकास तथा भलाई कार्यों पर जनता की मोहर लगी हैं, वहीं कांग्रेस की होछी , बांटने वाली तथा नफरत वाली राजनीति को भी चोट लगी हैं। उन्हों ने कहा कि कांग्रेस ने जिस प्रकार युवाओं, किसानों तथा खिलाड़ियों के धुर्वीकरण करके सत्ता हासिल करने की कोशिश की हैं उसे हरियाणा के सूझवान वोटरों ने सिरे से नकार दिया हैं। हरियाणा के अतरिक्त जम्मू कश्मीर में भी लोगों ने कांग्रेस को दयनीय स्थति में पहुंचा दिया हैं तथा भाजपा दुसरे नंबर की पार्टी बन कर सामने आई हैं। इन दोनों राज्यों के चुनावों ने सिद्ध कर दिया हैं कि लोगों में मोदी सरकार की कारगुजारी अभी भी सिर चढ़ कर बोल रही हैं।