होशियारपुर । महिला संकीर्तन मंडली हरियाना की तरफ से करवाए गए धार्मिक समागम में सेवामुक्त सैंटर हैड अध्यापक कमल कांता पराशर के द्वारा लिखित पुस्तक ‘भजन माला’ का विमोचन किया गया। इस मौके परमात्मा के सुशोभित दरबार में श्री सुन्दर कांड पाठ का भोग डालने उपरांत भक्ति रस की पवित्र धारा में डूबकियां लगाकर अपने मन को निहाल किया। इसके उपरांत मुनीश कुमार सौल तहसीलदार फिरोजपुर की तरफ से भजन माला पुस्तक रीलिज की गई। उन्होंने कहा कि कलयुग में इस संसार सागर को पार करने का एकमात्र साधन है, परमात्मा के नाम का सिमरन करना, प्यार, श्रद्धा, अंदरूनी शांति और ब्रह्म आनंद का अनुभव करे। पुस्तक के लेखक कमल कांता पराशर ने बताया कि उन्होंने श्री श्री 1008 गदी बाबा नकोदर दास धर्मशाला महंता नजदीक चिंतपूर्णी दरबार के गदी नशीन महंत उपेंद्र पराशर के पास से आर्शीवाद प्राप्त करके भजन माला पुस्तक लिखने का काम शुरू किया है। भजन भारती और वैदिक संस्कृति पर आधारित है। इस भजन माला में भगवान शिव, भगवान श्री राम, भगवान कृष्ण, मां भगवती, श्री हनुमान जी और इसके इलावा बहुत सारे भगवानों की एक लड़ी है। उन्होंने बताया कि इसमें गणपति जी, भोले शंकर, हनुमान जी के भजन शामिल है। सीता-राम जी की आरती और बहुत आरतियां शामिल है, जिनको पढ़ कर श्रद्धालु जीवन के आलौकिक आनंद का अनुभव करेंगे। उन्होंने बताया कि कलयुग में इस संसार सागर को पार करने का एकमात्र साधन है- परमात्मा का नाम जपना और उसका सिमरन करना। बलराम कुमार ने इन भजनों और धार्मिक गीतों को परमात्मा की भगती के लिए समर्पित करने की जिम्मेदारी संभाली। भजनों के साथ सबंधित पुस्तक भजन माला पुस्तक श्रद्धालुओं में मुफ्त बांटने के लिए रीलिज की गई, जो कि शहर के समूह मंदिरों और धार्मिक संस्थाओं को भी मुफ्त भेंट की जाएगी। इस मौके गौरमंट टीचर यूनियन पंजाब के सुभा वित्त सचिव और जिला प्रधान प्रिसिंपल अमनदीप शर्मा, प्रसिद्ध लेखक और कालम नवीस वरिंदर सिंह निमाणा, मास्टर तरसेम लाल, अंजू बाला सुपरडैंट जे.आर.पौलोटैकनिक होशियारपुर, मोहत मेहता, ब्रांच हैड कैनरा बैंक, डा. राजवीर कौर, चरनजीत शर्मा, रंजना देवी, रमन ओहरी, सुखविंदर रियाड़, पिंकी, कविता, किरन, सरिता आनंद, नीरज डडवाल डायरैक्टर जय जवान जय किसान अकैडमी चंडीगढ़, राधा आनंद और बड़ी गिनती में महिलाएं शामिल थी। शिव दत्त प्राशर ने सभी का धन्यवाद किया। इस मौके सामूहिक लंगर का भी प्रबंध किया गया था। #HoshiarpurSocialMedia #hoshiarpurdigitalmedia
Related Posts
अमृतम वेलनेस रिट्रीट्स में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर आयोजित किया गया विशेष ध्यान सत्र
जीवन की जटिलताओं से दूर, आत्मा की शांति और सच्चे आनंद की खोज के लिए एक अद्वितीय स्थान अमृतम वेलनेस…
सरकारी हाई स्कूल मेघोवाल में नशाखोरी के दुश प्रभावों तथा इसके उपचार के बारे में जागरुकता सैमीनार लगया गया
नशाखोरी का उपचार स्वास्थ्य संस्थानों में निशुल्क किया जाता है – प्रशांत आदिया श्रीमती कोमल मित्तल, आई.ए.एस. माननीय डिप्टी कमिश्नर…
ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਰੋਜ਼ਗਾਰ ਬਿਊਰੋ ਤੇ ਮਾਡਲ ਕਰੀਅਰ ਸੈਂਟਰ ਨੇ ਕਰਵਾਏ ਕਰੀਅਰ ਗਾਈਡੈਂਸ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ
ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਰੋਜ਼ਗਾਰ ਅਫਸਰ ਸੰਜੀਵ ਕੁਮਾਰ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਹੇਠ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਰੋਜ਼ਗਾਰ ਅਤੇ ਕਾਰੋਬਾਰ ਬਿਊਰੋ, ਮਾਡਲ ਕਰੀਅਰ…