सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल चब्बेवाल में प्री-प्राइमरी विंग के नन्हें-मुन्ने छात्रों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रिंसिपल किरण बाला के नेतृत्व में आयोजित इस प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने अलग-अलग भेष में सजकर सभी का मन मोह लिया। इसके इलावा नन्हें छात्रों ने गिद्धा, भंगड़ा, कविता, गीत, सोलो डांस ओर मॉडलिंग में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान पानी बचाने, पेड़ लगाने, नशे का त्याग, ट्रैफिक नियमों की पालना करने तथा रोजाना अखबार पढऩे का संदेश देने वाले लिबास पहने छात्र सबसे अधिक आकर्षण का केंदर रहे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में समूह स्कूल ने अहम भूमिका निभाई। विजेतायों को स्कूल डायरेक्टर एसएल काजल ने सम्मानित करते हुए बधाई दी। उन्होंने कहा ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों में छुपी प्रतिभा को बाहर निकालने में मदद के साथ-साथ उनमें आत्म-विश्वास भी पैदा करती हैं। उन्होंने समूह छात्रों को ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।