– राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग और पंजाब राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से एक दिवसीय वर्कशॉप आयोजित
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग और पंजाब राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल रेलवे मंडी होशियारपुर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला का विषय साइबर सुरक्षा था। जिला प्रशासन और जिला शिक्षा विभाग के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला में राज्य आयोग के अध्यक्ष कंवरदीप सिंह मुख्य वक्ता थे जबकि एसडीएम होशियारपुर प्रीतिंदर सिंह बैंस, जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी डॉ. गुरिंदरजीत कौर,जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेंट्री कमलदीप कौर, उप जिला शिक्षा अधिकारी धीरज वशिष्ट, डीसीपीओ होशियारपुर हरप्रीत कौर, सीडीपीओ मंजू बाला और राष्ट्रीय आयोग से चार्वी सेठी भी विशेष तौर पर इस कार्यशाला में उपस्थित थे। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी शिक्षा डॉ. गुरिंदरजीत कौर ने अतिथियों का औपचारिक स्वागत किया। उनके बाद राज्य आयोग के चेयरमैन कंवरदीप सिंह ने अपने विचार रखे। कंवरदीप सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग ने स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा पर एक मैनुअल प्रकाशित किया है, जिसमें साइबर सुरक्षा पर दिशानिर्देश शामिल हैं। मैनुअल “क्या करें और क्या न करें” के संदर्भ में स्कूलों को साइबर सुरक्षा नियम विकसित करने की आवश्यकता पर जोर देता है और साइबर बुलिंग और दुर्व्यवहार के मामलों की रिपोर्ट कैसे और कहां करें, इस पर पग पग पर मार्गदर्शन प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी शिक्षण संस्थान एडमिशन के वक्त विद्यार्थियों से जबरन डोनेशन की मांग करता है तो इसकी शिकायत कमीशन को की जानी चाहिए। उन्होंने कहा के कोई भी स्कूल अगर विद्यार्थी की मांग पर स्कूल छोड़ने के सर्टिफिकेट की एवज में राशि की मांग करता है तो इसकी रिपोर्ट भी कमीशन में की जा सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि सभी स्कूलों की ट्रांसपोर्टेशन मॉनिटरिंग की नोडल एजेंसी कमीशन ही है। एसडीएम होशियारपुर प्रीतिंदर सिंह बैंस ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना स्कूलों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है और छात्रों को मजबूत फ़ायरवॉल, पासवर्ड प्रोटोकॉल और जागरूकता प्रदान की जानी चाहिए। डीसीपीओ होशियारपुर हरप्रीत कौर, जिला शिक्षा अधिकारी शिक्षा एलिमेंट्री कमलदीप कौर, जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी डॉ. गुरिंदरजीत कौर, कृष्ण गोपाल, सरजू सुरी ने भी अपने विचार साझा किए। इस मौके पर रेलवे मंडी स्कूल की प्रिंसिपल रविंदर कौर, जिले भर के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के हेडमास्टर, बीपीईओ, बीएनओ और स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, और सदस्यों ने भी भाग लिया। इस मौके पर प्रिंसिपल शैलेंद्र ठाकुर, राकेश कुमार, राजन अरोड़ा, सुरजीत सिंह, जितेंद्र सिंह, त्रलोचन सिंह, चंद्र मोहन, धर्मेंद्र, नीरज धीमान, रजनीश कुमार गुलियानी, सीनियर सहायक गोपाल कृष्ण भी उपस्थित थे।