श्री शिव मंदिर कच्चे क्वार्टर में मूर्ति स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

होशियारपुर । श्री शिव मंदिर कच्चे क्वार्टर में मूर्ति स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राधा कृष्ण वल्फेयर सोसायटी ने हवन, संकीर्तन एवं भंडारा आयोजित किया। इस मौके पर पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला के अलावा अन्य गणमान्यों ने विशेष रुप से पहुंचकर मंदिर में माथा टेका और सभी को स्थापना दिवस की बधाई दी। इस मौके पर महिला संकीर्तन मंडली एवं पंडित सुरजीत शास्त्री ने संकीर्तन से समां बांध दिया। इस अवसर पर लक्की ठाकुर ने मेहमानों का स्वागत करते हुए उनका धन्यवाद किया। इस मौके पर प्रेम सिंह पिपलांवाला, विक्रमजीत सिंह कलसी, राकेश चावला, चिंटू हंस, पार्षद आशा दत्ता, दीपक पुरी, पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू, मोनू कटारिया, रिक्की कटारिया, नीटा संधू, गांधी राजपूत, अमनप्रीत, हरमन, नीरज हंस, लक्खा अजडाम, विक्की ठाकुर, पार्षद कतना, नीरु ग्रोवर, सुषमा देवी, मीना ठाकुर, चंदन ठाकुर, रीना रानी, पूनम शर्मा, रीतू शर्मा, नीलम शर्मा, जीवन बाला, सुदर्शना, सुमन सेठी, रजनी बाला, सुरिंदर कुमारी, सरोज ठाकुर, सुमन मलिक, राकेश ग्रोवर, सीमा रानी, नीरज शर्मा, रमेश कुमार, कमलजीत सिंह, सविंदर सिंह, जसप्रीत सिंह, सतिंदरजीत सिंह, चंदर बग्गा, रणजीत सिंह तथा अनिल कुमार टोनी सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे। #vijaysampla #luckythakur  #hoshiarpur #punjab #hoshiarpurdigitalmedia #HoshiarpurSocialMedia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com