मजबूरी में दिए जाने वाले त्यागपत्र को ड्रामा रच कर अपने त्यागपत्र को इवेंट में बदलना चाह रहे हैं केजरीवाल : तीक्ष्ण सूद

पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्षण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा हैं कि पिछले करीब 6 माह से शराब घोटाले के भ्र्ष्टाचार का सामना कर रहे आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री दिल्ली तथा उनके समर्थक माननीय सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर उत्सव जैसी खुशियां मना कर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहें हैं। पता उन्हें भी हैं कि भ्रष्टाचार के मुकदमे की तलवार उन पर अभी भी लटक रहीं हैं तथा अदालत उन्हें इस केस में बड़ी सजा दे सकती हैं क्योंकि इडी तथा सीबीआई ने अदालत में जो तत्य पेश किये हैं सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें सही मान कर केस खत्म करने की बजाए केवल सशर्त जमानत पर छोड़ने का आदेश जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार केजरीवाल बतौर मुख्यमंत्री ना ही कार्यलय जा सकते हैं और ना ही कोई फैसला लेकर फाइलों पर हस्ताक्षर कर सकते हैं जो उनके लिए भारी शर्मिदगी का सवव हैं। विभिन्न समयों पर अदालतों ने केजरीवाल द्वारा जेल में बतौर मुख्यमंत्री रहते हुए कामकाज करने के बारे तथा मुख्यमंत्री का पद सभाले रखने के बारे प्रतिपूर्व टिप्पणियां की जा चुकी है , परन्तु तब पद नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल तथा आम आदमी पार्टी राजनीति की बिसात पर बुरी तरह पिट चुकी हैं उनकी कथनी और करनी में अंतर ने जनता में उनका विश्वास तहस-नहस कर दिया हैं अब अपने स्वभाव के अनुसार केजरीवाल तथा आम आदमी पार्टी नया राजनीतिक जीवन पाने के लिए छटपटा रहे हैं व ड्रामेबाजी कर रहे हैं तथा त्यागपत्र को एक इवेंट के रूप में पेश करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अगर केजरीवाल ने ईमानदारी से त्यागपत्र देना था तो दो दिन पहले ही दे सकते थे वीच में दो दिन का समय मांगना उनकी निम्न स्तर की राजनीति की मंशा का ही सबूत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com