भाजपा नेताओं को धमकियां मिलना चिंता का विषय : तीक्ष्ण सूद

कहा : पंजाब सरकार कानून व्यवस्था व गैंग#स्टरवाद पर नकेल डालने में असफल

होशियारपुर ( 9 जुलाई) पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में गत दिवस प्रदेश भाजपा कार्यलय में 4- 5 नेताओं को मारने की धमकी देने वाले पत्र मिलने तथा आज भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक को जान से मारने की धम#की की घटना को जोड़ कर गहरी चिंता व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा एक के बाद एक भाजपा नेताओं को मिल रही धमकियों से पंजाब में कानून व्यवस्था का जनाजा निकल रहा हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद लगातार गैं#गस्टर राज चल रहा हैं , जिसके चलते सिद्धू मुसेवाला ,सुधीर कुमार संदीप सिंह अम्बिया जैसे हत्याकांड घट चुके हैं , दो दिन पहले ही शिव सेना नेता संदीप कुमार को सरेआम तलवारों से काटा जा चुका हैं। श्री सूद ने कहा कि पंजाब सरकार गैं#गस्ट#रवाद पर नकेल डालने पर पुरी तरह असफल हुई हैं। जेलों में बैठे गैंगस्टर मीडिया पर इंटरव्यू दे रहे हैं। जो कि अपने आप में एक शर्मनाक बात हैं। उन्होंने कहा कि इस गैं#गस्ट#रवाद की संरक्षणक स्वम भगवंत मान सरकार है क्यों कि जालंधर पश्च्मिी के विधानसभा उपचुनाव में भी उन्होंने गैंगस्टरों को पैरोल दिलवा कर चुनाव प्रचार में लगाया था, जिसका कड़ा संज्ञान चुनाव कमीशन ने लेते हुए उसकी पैरोल रद्द कर दी थी। श्री सूद ने कहा कि कानून व्यवस्था को दरुस्त करना मौजूदा पंजाब सरकार के किसी भी एजेंडा में नहीं हैं। इसी लिए दिन प्रति दिन नौजवान पीढ़ी विदेशों को जा रही हैं तथा उद्योगिक इकाईयां भी पंजाब से पालाइन कर रही हैं।
#formercabinetminister #tikshansood #BJPhoshiarpur #punjab #hoshiarpur #hoshiarpurdigitalmedia #HoshiarpurSocialMedia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com