बी.सीए. चौथे सेमेस्टर की कशिश और मोनिका ने संयुक्त रूप में संस्था में पाया पहला स्थान

पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ की ओर से बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन, चौथे सेमेस्टर के घोषित नतीजों में डी.ए.वी. कॉलेज, होशियारपुर का प्रदर्शन शानदार रहा। प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विनय कुमार ने बताया कि मई 2024 में आयोजित उक्त परीक्षा में कशिश चोपड़ा और मोनिका दोनों ने ही 375 में से 319 (85.07%) अंक ले कर संयुक्त रूप में संस्था में पहला स्थान हासिल किया। इसी कक्षा की नूरप्रीत कौर 317 (84.53%) तथा अनुज रावत 316 (84.27%) अंक प्राप्त कर क्रमशः दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। गौरतलब है कि प्रतिष्ठित पत्रिका ‘इंडिया टुडे’ की ओर से शिक्षण संस्थानों के करवाए गए सर्वेक्षण में संस्था ने पुनः पंजाब राज्य में बी. सीए. में पहला स्थान हासिल किया है। यह सब शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन तथा विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का ही परिणाम है। विद्यार्थियों ने भी अपनी इस सफलता का श्रेय स्नातकोत्तर कंप्यूटर साइंस एवं एप्लिकेशन विभाग के अपने सभी प्राध्यापकों को देते हुए उनका तहदिल से आभार प्रकट किया। डाॅ अनूप कुमार, प्रबंधक समिति के अध्यक्ष तथा श्री डी. एल. आनंद, सचिव एवं सेवानिवृत्त प्रिंसिपल ने परिश्रम को ही सफलता का बीज माना और अपने बधाई संदेश में विद्यार्थियों को आने वाले वर्षों में कड़ी मेहनत से हर मुकाम में सफलता हासिल करने तथा संस्था को गौरवान्वित करने का आशीर्वाद दिया। #davcollegehoshiarpur #bca #hoshiarpur #punjab #hoshiarpurdigitalmedia #HoshiarpurSocialMedia

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false}

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com