पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ की ओर से बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन, चौथे सेमेस्टर के घोषित नतीजों में डी.ए.वी. कॉलेज, होशियारपुर का प्रदर्शन शानदार रहा। प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विनय कुमार ने बताया कि मई 2024 में आयोजित उक्त परीक्षा में कशिश चोपड़ा और मोनिका दोनों ने ही 375 में से 319 (85.07%) अंक ले कर संयुक्त रूप में संस्था में पहला स्थान हासिल किया। इसी कक्षा की नूरप्रीत कौर 317 (84.53%) तथा अनुज रावत 316 (84.27%) अंक प्राप्त कर क्रमशः दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। गौरतलब है कि प्रतिष्ठित पत्रिका ‘इंडिया टुडे’ की ओर से शिक्षण संस्थानों के करवाए गए सर्वेक्षण में संस्था ने पुनः पंजाब राज्य में बी. सीए. में पहला स्थान हासिल किया है। यह सब शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन तथा विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का ही परिणाम है। विद्यार्थियों ने भी अपनी इस सफलता का श्रेय स्नातकोत्तर कंप्यूटर साइंस एवं एप्लिकेशन विभाग के अपने सभी प्राध्यापकों को देते हुए उनका तहदिल से आभार प्रकट किया। डाॅ अनूप कुमार, प्रबंधक समिति के अध्यक्ष तथा श्री डी. एल. आनंद, सचिव एवं सेवानिवृत्त प्रिंसिपल ने परिश्रम को ही सफलता का बीज माना और अपने बधाई संदेश में विद्यार्थियों को आने वाले वर्षों में कड़ी मेहनत से हर मुकाम में सफलता हासिल करने तथा संस्था को गौरवान्वित करने का आशीर्वाद दिया। #davcollegehoshiarpur #bca #hoshiarpur #punjab #hoshiarpurdigitalmedia #HoshiarpurSocialMedia
Related Posts
बी.कॉम. चौथे सेमेस्टर की अवनि मुंजाल 85.33 प्रतिशत अंक साथ संस्था में प्रथम
पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ की ओर से मई माह 2024 को बैचलर ऑफ कॉमर्स चौथा सेमेस्टर के घोषित परिणामों में डी.…
उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की देखभाल के लिए आयोजित किया जाता है प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस : सिविल सर्जन डॉ. बलविंदर कुमार डमाणा
होशियारपुर 9 जुलाई 2024, स्वास्थ्य विभाग पंजाब और सिविल सर्जन होशियारपुर डॉ. बलविंदर कुमार डमाणा के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व…
ਹਸਪਤਾਲ ਵਿੱਚ ਫੈਲੀ ਗੰਦਗੀ, ਵਗ ਰਹੇ ਘਰਾਂ ਦੇ ਪਾਣੀ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਬਸਪਾ ਦਾ ਵਫਦ ਐਸ .ਐਮ. ਓ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ
ਜਲਦ ਹੱਲ ਨਾ ਹੋਇਆ ਹੱਲ ਤਾਂ ਬਸਪਾ ਵੱਲੋਂ ਪੱਕਾ ਧਰਨਾ ਲਗਾਇਆ ਜਾਵੇਗਾ : ਦਿਨੇਸ਼ ਪੱਪੂ ਸਿਵਲ ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ ਵਿਚ ਫੈਲੀ ਗੰਦਗੀ…