प्रधानमंत्री मोदी को रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलना हर भारतीय के लिए गौरव की बात : तीक्ष्ण सूद

कहा : विश्व शांति तथा पर्यावरण संरक्षण के मोदी के प्रयासों को हो रही सर्वत्र प्रशंसा

होशियारपुर ( 10 जुलाई) पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा हैं कि भारत के प्रधान मंत्री नरेंदर मोदी को उनके रूस दौरे के दौरान रूस का सर्वोच नागरिक पुरस्कार ” आर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोसल ” मिलना प्रेत्यक भारीतय लिए गौरव की बात हैं ,इससे भारत रूस सम्बन्ध और मजबूत होंगे तथा कई द्विपक्षीय योजनाए व व्योपार आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि रूस में ही रह कर प्रधान मंत्री नरेंदर मोदी द्वारा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सामने जिस प्रकार स्पष्टता तथा होंसले से यूक्रेन के साथ शांति स्थापित करने की बात कही वह अपने-आप में एक उदाहरण हैं तथा उसकी सर्वत्र प्रशंसा हो रहीं हैं। प्रधान मंत्री नरेदर मोदी ने यूक्रेनी बच्चों को रूस द्वारा बम्बों से उड़ाने की घटना पर भी दुःख व्यक्त करते हुए पुतिन को क्षेत्र में शांति बनाने की सलाह दी हैं। श्री नरेंदर मोदी ने अपने इस दौरे के दौरान एक सत्र के दौरान पर्यावरण संरक्षण पर भारतीय संस्कृति, परम्पराओं और मान्यताओं का हवाला देते हुए पर्यावरण को संभालने में भारत के सहयोग की पेशकश की हैं, जो कि पुरे विश्व के लिए कल्याणकारी सिद्ध होगी। श्री सूद ने कहा श्री मोदी द्वारा स्पष्टता से भारत की विदेश निति तथा अपनी मान्यताओं का उल्लेख करना ही इस बात के संकेत देता हैं कि भिवष्य में भारत किसी भी देश के नीचे लगकर अपनी नीतियों के विरुद्ध समझौता करने वाला नहीं हैं। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री नरेदर मोदी की सबसे बड़ी उपलब्धी यह रही कि उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को इस बात के लिए राजी कर लिए हैं कि जो भारतीय नागरिक रूस में लालच या भ्रम में फस कर रूस की सेना में भर्ती हो गए थे उन्हें उनकी इच्छा के अनुसार छुट्टी कर के भारत भेजा जाए। उनकी इस उपलब्धि पर बहुत से भारतीय परिवारों ने सुख की सांस ली हैं। #hoshiarpurdigitalmedia #HoshiarpurSocialMedia #tikshansood #formercabinetminister

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com