प्रत्येक शुक्रवार को ड्राई डे मनाया जाए: रोमी

होशियारपुर । सिविल सर्जन होशियारपुर के निर्देशानुसार डॉ. बलविंदर कुमार और डॉ. जगदीप सिंह और डॉ. एस.पी. सिंह एसएमओ, पी.एच.सी. मंड भंडेर के नेतृत्व में हेल्थ वेलनेस सेंटर मक्कोवाल में डेंगू विरोधी माह मनाया गया। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी राजीव रोमी ने लोगों को बताया कि डेंगू बुखार मादा एडीज मच्छर के काटने से होता है। तेज बुखार, सिर दर्द, त्वचा पर लाल निशान, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, थकान, मुंह और मसूड़ों से खून आना, जोड़ों में दर्द इसके मुख्य लक्षण हैं। इसके बचाव के लिए ऐसे कपड़े पहनें जिन्हें मच्छर काट न सकें, सप्ताह के शुक्रवार को गमलों, कूलरों और रेफ्रिजरेटर की पिछली ट्रे साफ करें। प्रत्येक शुक्रवार को ड्राई डे के रूप में मनाया जाए। बुखार होने पर केवल पैरासिटामोल टेबलेट का ही उपयोग करना चाहिए। बुखार होने पर तरल पदार्थों का सेवन अधिक करना चाहिए। बर्तन, ड्रम, टायर आदि जिनमें बारिश का पानी जमा हो सकता है, उन्हें बाहर खुले में या छत पर नहीं रखना चाहिए। घरों के आसपास के गड्ढों को मिट्टी से भर देना चाहिए ताकि उनमें बारिश का पानी जमा न हो। सोते समय मच्छरदानी या मच्छर भगाने वाली क्रीम का प्रयोग करना चाहिए। बुखार के दौरान उपरोक्त दस लक्षण दिखाई देने पर तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल में जाकर संपर्क करना चाहिए। सरकारी अस्पतालों में डेंगू बुखार की जांच और इलाज मुफ्त है। इस समय स्वास्थ्य कर्मी राजीव रोमी, सीएचओ हरकीरत सिंह, एएनएम कमलेश देवी, नेहा, काजल, आशा वर्कर कृष्णा देवी, रीना कुमारी व ग्रामीण लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com