नई सोच संस्था द्वारा केंद्रीय राज्य मंत्री को होशियारपुर से मथूरा का रुट बदलने के लिए दिया गया मांग-पत्र

– जल्द किया जाएगा होशियारपुर मथूरा ट्रेन में सुधार : मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू

होशियारपुर । आज नई सोच संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अश्विनी गैंद एवं पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू ने प्रैम विज्ञाप्ति में बताया कि आज लुधियाना में रेलवे राज्य मंत्री को एक मांग पत्र दिया गया जिसमें बताया कि होशियारपुर से रोजाना रात को मथूरा जाने वाली ट्रेन जिसका नंबर 11906 है, जो रात को 10.25 से यहां से रवाना होती है। जो होशियारपुर से जालंधर, लुधियाना होकर आगे इसका रुट चंडीगढ़ को कर दिया जाता है। यह चंडीगढ़ से घूमकर फिर दिल्ली पहुंचती है और फिर दिल्ली से मथूरा पहुंचने का समय सुबह 9 बजे है और अकसर ही यह ट्रेन 2 से 3 घंटे मथूरा लेट पहुंचती है और इस ट्रेन में होशियारपुर से ज्यादातर श्रद्धालु श्री बांके बिहारी जी के दर्शनों के लिए वृंदावन जाते है। ट्रेन लेट होने के कारण सुबह लोगों को श्री बांके बिहारी जी के दर्शन नहीं हो पाते और यह ट्रेन होशियारपुर निवासियों ने केंद्र सरकार से गतवर्ष काफी निवेदन करके चलवाई थी और सभी श्रद्धालुओं की एक ही मांग है कि इस ट्रेन का रुट वाया चंडीगढ़ की बजाय लुधियाना से सीधा अंबाला दिल्ली किया जाए। तांकि सुबह 7 बजे के करीब यह मथूरा पहुंच पाए औऱ श्रद्धालु एक ही दिन में मथूरा-वृंदावन के दर्शन करके इसी ट्रेन में वापिस आ सके। यह सारा मामला आज केंद्रीय राज्य मंत्री सरदार रवनीत सिंह बिट्टू के ध्यान में लाया गया औऱ उन्होंने विश्वास दिलाया कि इस रुट में जल्द ही सुधार किया जाएगा। इस मौके पर मांग पत्र देने के लिए कमलजीत सेतिया, जशपाल शर्मा, मधू सुमन तिवाड़ी, रजेश शर्मा व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com