चुनौतियां ही विकास की सीढ़ी- डॉ. राजकुमार

(डीएवी कॉलेज में आगाज़ समारोह का आयोजन)डी.ए.वी. कॉलेज, होशियारपुर में आगाज़ समारोह का आयोजन प्रबंधक समिति के अध्यक्ष डॉ अनूप कुमार, सचिव श्री डी. एल. आनंद के दिशा-निर्देश तथा प्राचार्य प्रो. डॉ. विनय कुमार के मार्गदर्शन में हुआ। मुख्यातिथि र्डॉ. राजकुमार, सांसद, होशियारपुर ने संस्था में आयोजित इस समारोह में शिरकत कर विभिन्न गतिविधियों में अपनी कला का हुनर दिखाने वाले विद्यार्थियों की पीठ थपथपाई। कॉलेज परिसर में पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। विशेषातिथि डॉ. ईशांक कुमार के अतिरिक्त अन्य गणमान्य अतिथियों में श्री बलविंदर सिंह, श्री शरणजीत सैनी, श्री हरीश शर्मा, श्री वाई. पी. जोशी, श्री सुभाष गांधी, डॉ. सी. बी. अरोड़ा, श्री राहुल शर्मा ने उपस्थित हो कर समारोह की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम का शुभारंभ अभिनंदन समारोह, सरस्वती वंदना एवं ज्योति प्रज्वलन साथ हुआ। इस अवसर पर लेडिज ट्रडिशनल सांग ‘फूलां दी बहार’, छात्रा बंदना की ओर से प्रस्तुत किया गया फोक सांग ‘ मिरजा ‘, नितिक का गीत आकर्षण का केंद्र रहे, वही ढ़ोल की थाप पर युवाओं द्वारा पेश किया गया ‘भंगडा’, ढ़ोलकी की थाप साथ बोलियों की तालमेल से मुटियारों द्बारा प्रस्तुत किया गया ‘गिद्दा’ से उपस्थित सभी के पैर थिरकने लगे। अन्य प्रस्तुतियों में भंड, स्किट, झूमर, ग्रुप डांस, छात्रा केसर के सैमी क्लासिकल डांस ने भी वाहवाही बटोरी। निरंतर बजती रही तालियों ने मंच पर प्रस्तुति देने वालों का उत्साहवर्धन किया। प्रतिभागियों ने मुख्यातिथि, डॉ. अनूप कुमार, प्रिंसिपल सर के करकमलों से पुरस्कार प्राप्त किए। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि जिंदगी में चुनौतियों, संघर्षों से रूबरू न होंगे, तो आप कुछ न कर पाएंगे। इसलिए मायूस होने, निरुत्साहित होने की कोई आवश्यकता नहीं। सौ बार गिरना, फिर उठना, यही तो जीवन की वास्तविकता है। युवा वर्ग तो असीम जोश एवं प्रतिभा से लबालब है। अतः जागते हुए स्वप्न देखो और उन्हें पूरा करने के लिए एड़ी चोटी का बल लगा दो। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को केवल किताबी कीड़ा न बन कर विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने, नवीन ऊर्जा एवं सकारात्मक सोच साथ समाज के उत्थान में अपना अपूर्व योगदान देने की बात की। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य डॉ. विनय ने सांस्कृतिक गतिविधियों के इंचार्ज डॉ कुलवंत राणा को विशेष रूप से बधाई दी। मंच संचालन का कार्यभार एसोसिएट प्रो. टरेसी कोहली एवं डॉ. सुरजीत कौर ने किया। अंत में राष्ट्रगान से कार्यक्रम समाप्त हुआ।#aagaaz #davcollegehoshiarpur #panjabuniversity #hoshiarpur #punjab #hoshiarpurdigitalmedia #HoshiarpurSocialMedia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com