गोबिंद गोधाम गौशाला में उत्साह पूर्वक मनाया गया तीज का त्यौहार

श्री गोबिंद गोधाम गौशाला आदमवाल रोड में तीज का त्यौहार बड़ी श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर मंदिर परिसर में झूले लगाए गए, जिसमें महिलाओं और बच्चों ने झूले झूले और तीज के गीत गाए। इस अवसर पर मंदिर में पहले महिला संकीर्तन मंडली तथा इसके उपरांत पुरुष संकीर्तन मंडल ने हरी नाम संकीर्तन से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इस मौके पर गौशाला प्रबंधकों की तरफ से नगर सुधार ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा ने सभी को तीज की बधाई दी। इस अवसर पर महिलाओं ने बड़े उत्साह के साथ भजन एवं तीज के गीत गाते हुए झूले झूले और किकली आदि डालकर पंजाबी सभ्याचार की झलक पेश की। इस दौरान महिलाओं ने कहा कि सावन माह में महिलाओं को तीज के त्यौहार का बेसब्री से इंतजार रहता है और यह हमारी अमीर विरासत का अभिन्न अंग है। इसके बिना हमारे व्रत एवं त्यौहार अधूरे हैं। इस अवसर पर प्रधान कुलदीप सैनी, श्री नंदा, महेन्द्रू, पंडित प्रियव्रत शास्त्री, शाम सुन्दर, भारत भूषण शर्मा, हरीश शर्मा, मनकोटिया, राम यादव, धीरज, महिंदर व अन्य मौजूद थे। #govindgaudhamgaushala #hoshiarpur #punjab #hoshiarpurdigitalmedia #HoshiarpurSocialMedia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com