ऐन्टी करप्शन सोसायटी (रजि.) ने पर्यावरण स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए रामशरणम एन्कलेव फतेहगढ़ में पौधारोपण अभियान शुरु किया।

ऐन्टी करप्शन सोसायटी (रजि.) ने पर्यावरण स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए रामशरणम एन्कलेव फतेहगढ़ में पौधारोपण अभियान शुरु किया। इस अवसर पर 50 पौधे लगाए गए। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मीनू सेठी उपस्थित हुई। सोसायटी के चेयरमैन संदीप शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में वातावरण संतुलन काफी बिगड़ रहा है और वनों की कटाई अंधा धुध हो रही है और इसका प्रकृति पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इस लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध वातावरण मिल सके। इस काम के लिए सोसायटी श्री प्रशांत सेठी और मुहल्ला निवासियों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती है कि उन्होने पौधारोपण का अभियान रामशरणम एन्कलेव में शुरु किया ताकि लोगों को शुद्व वातावरण मिल सके। प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि अपने बजुर्गों की याद में एक पेड़ जरुर लगाए और उनकी देखभाल भी करे ताकि आने वाले हमारे बच्चे भी पर्यावरण के महत्व को जान सकें कि ये मनुष्य के जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है।इस मौके पर चेयरमैन संदीप शर्मा ने मैडम मीनू सेठी, प्रिंसीपल प्रशांत सेठी और रामशरणम ऐन्क्लेव निवासियों का धन्यवाद किया और कहा कि पौधारोपण मुहिम लगातार जारी रहेगी और समय समय पर स्थान परिवर्तन करेंगे ताकि भविष्य में पौधारोपण कर सकें। इस अवसर पर बाईस चेयरमैन महेश कपूर, महासचिव सुदर्शन सिंह बेदी, डायरेक्टर किरण चोपड़ा, लीगल एडवाईजर सुनील पराशर, शहरी अध्यक्ष साहिल गोयल, जिला उपप्रधान राम सिंह, जिला ऑर्गेनाइज़र गुरशरण, शहरी ऑर्गेनाइज़र प्रमोद कुमार शर्मा, धरम पाल शारदा उपप्रधान पंजाब , ओम महाजन जी, राम शरणम ऐन्क्लेव निवासी श्रीमान राजेश डडवाल, हीरा सोनी, गौरव अरोड़ा, गोल्डी श्रीमती शिल्पा अरोड़ा, रविन्द्र कौर ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। #HoshiarpurSocialMedia #hoshiarpurdigitalmedia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com