एम.एससी.(आईटी) की जूपिदर कौर 82.26 प्रतिशत अंक लेकर संस्था में प्रथम

डी.ए.वी. कॉलेज, होशियारपुर का एम.एससी. (आईटी) चौथे सेमेस्टर का परिणाम शानदार रहा। प्राचार्य प्रो. डॉ. विनय कुमार ने बताया कि पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ द्वारा मई 2024 में आयोजित उक्त परीक्षा के घोषित परिणाम में जूपिंदर कौर ने 2300 में से 1892 (82.26%), रिया शर्मा ने 1843 (80.13%) तथा कमलप्रीत कौर ने 1838 (79.91%)अंक प्राप्त कर संस्था में क्रमशः पहला एवं दूसरा स्थान प्राप्त किया। मेहनत से सफलता प्राप्त कर अपने अभिभावकों, शिक्षकों का नाम रोशन करने वाले सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की। महाविद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष डाॅ. अनूप कुमार, सचिव श्री डी.एल. आनंद ने अपने बधाई संदेश में कहा कि कड़ी मेहनत से ही जीवन के हर क्षेत्र में सफलता हासिल की जा सकती है। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के आशीर्वाद और स्नातकोत्तर कंप्यूटर साइंस और एप्लिकेशन विभाग के सभी शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन को दिया। #davcollegehoshiarpur #hoshiarpur #punjab #hoshiarpurdigitalmedia #HoshiarpurSocialMedia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com